भभुआ, जून 2 -- बाजार में ठेला, खोमचा व वाहन लगाने से अक्सर जाम हो जाती है मुख्य सड़क हाटा बाजार से ही होकर उत्तर प्रदेश, दुर्गावती, भभुआ की ओर आते-जाते हैं वाहन (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। हाटा शहर में बस पड़ाव स्थापित नहीं किया गया है। यहां ऑटो या टैक्सी स्टैंड भी नहीं है। ऐसे में वाहन चालक सड़क पर बस, ऑटो, जीप, ई रिक्शा, सीएनजी ऑटो, मैजिक खड़ा कर यात्रियों को बैठाकर गंतव्य स्थानों पर ले जाने व उतारने का काम कर रहे हैं। वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होने की वजह से बाइक व चारचक्का वाहन के चालक भी अपनी गाड़ी जहां-तहां खड़ी कर बाजार में खरीदारी करने चले जा रहे हैं। ठेला व खोमचा वाले भी अपनी दुकान फुटपॉथ पर लगा रहे हैं। इस कारणों से अक्सर रोड जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। हाटा शहर के व्यवसाई भरत सेठ व प्रमोद कुमार ने बताया कि कुछ पक्का ...