भभुआ, अगस्त 25 -- घटना स्थल पर पहुंचनेवाले दर्शकों को भगा दे रहे बाइक जलाने वाले चोरी की बाइक को खपाने का मौका नहीं मिलने पर जलाने की चर्चा (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाटा शहर स्थित नोनिया टोली में बाइक जलाने की घटनाएं हो रही हैं। इससे लोग स्तब्ध हैं। 24 अगस्त की देर रात बीच चौराहे पर बाइक में आग लगा दी गई। जब लोग घटना स्थल के पास पहुंचे, तो बाइक जलानेवालों ने उन्हें भगा दिया। इससे पहले 21 अगस्त की रात भी इसी नोनिया टोली में चौराहे पर बाइक में आग लगा दी गई। इस घटना को लेकर लोगों में यह चर्चा करते सुना जा रहा है कि चोरी की बाइक को खपाने का मौका नहीं मिलने पर बदमाश उसे आग के हवाले कर दे रहे हैं। बताया गया कि जली हुई बाइक के पाट्स को बदमाश कबाड़ की दुकान में बेच रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि पकड़े जाने के डर से चोरी...