भभुआ, मई 23 -- डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं करने से जहां-तहां कूड़ा फेंक रहे लोग न गली में डस्टबिन रखा और कचरा रखने के लिए घरों में बाल्टी दी (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। हाटा शहर में एकसिरे से कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है। इस कारण विभिन्न वार्ड की गलियों, तिराहे-चौराहों पर जमा कचरा दिख रहा है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कचरे को जमा करने के लिए गलियों में डस्टबिन भी नहीं रखा गया है और न ही गीला व सूखा कचरा को रखने के लिए घरों में बाल्टी का वितरण किया गया है। डोर टू डोर कचरे का उठाव भी नहीं किया जा रहा है। हाटा के अनंत लाल गुप्ता व अब्दुल शमद अंसारी बताते हैं कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कचरा डंप करने का कोई स्थाई इकाई की स्थापना नहीं की है। शहर के ही आसपास में कचरे को डंप किया जा रहा है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। उन्होंने बता...