कुशीनगर, जून 8 -- हाटा। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिन तक चलने वाले बकरीद के त्योहार पर शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अता किया गया। शांति पूर्ण और शकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से भ्रमणशील रहे डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी संतोष कुमार मिश्र, एडीएम वैभव मिश्र लाव लश्कर के साथ दोपहर में हाटा कोतवाली पहुंच का स्थिति का जायजा लिया और मातहतों को दिशा निर्देश दिया। शनिवार को सुबह से ही एसडीएम हाटा योगेश्वर सिंह, सीओ कसया कुंदन सिंह के नेतृत्व में कोतवाल रामसहाय चौहान भारी पुलिस बल के साथ करमहा चौराहे के समीप स्थित मदनी मस्जिद के सामने ईदगाह पर जमे रहे। तीन चक्कर में मुफ्ती साजिद खान ने लगभग 3900 नमाजियों को नमाज पढ़ाया। नगर में करमहा चौराहे से लेकर हर प्वाइंट पर सुरक्षा बल के जवान अलर्ट रहे। खड्डा संवाद के अनुसार खड्डा के नेह...