कुशीनगर, जून 30 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। हाटा के थरुआडीह स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को मोबाइल कोर्ट लगायी गयी। ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी सुनंदन गोयल ने मोबाइल कोर्ट में 15 वादों की सुनवाई की। सुनवाई के बाद पांच वादों का निस्तारण किया गया। ग्राम न्यायाधीश सुनंदन गोयल ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर जनपद न्यायाधीश सुशील कुमार शशि के निर्देशन में मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया। कोर्ट में 15 मामलों की पत्रावलियां प्रस्तुत की गई। सुलह समझौते व जुर्माना स्वीकृति के आधार पर 20 वर्ष पुरानी पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। सरकार बनाम रामबेलास का मामला बीस साल पुराना था। इसका निस्तारण कर दिया गया। चार अन्य पत्रावलियों सरकार बनाम प्रिंस, सरकार बनाम छेदी, सरकार बनाम रमेश और सरकार बनाम दिनेश के मामलों में दोनों पक्षों...