कुशीनगर, दिसम्बर 27 -- कुशीनगर। हाटा में सांसद विजय कुमार दुबे के प्रस्ताव पर गोरखपुर चौराहे तथा कसया चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य में सर्विस लेन के किनारे नाली का निर्माण एक संस्था द्वारा किया जा रहा है। नाली को मानक के अनुरूप नहीं बनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि नाले का निर्माण पूर्व में बनी नाली की अपेक्षा बिना मानक के बनाए जा रहे हैं, जो नाली निर्माण की जा रही है। वह चार इंच ही मोटा है। वहीं पुरानी नाली छह इंच मोटी है। ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे वह ध्वस्त हो सकती है। संतोष कुमार मिश्र, राकेश शुक्ला, सोनू मद्धेशिया, राजन तिवारी, शैलेश कुमार आदि का कहना है कि नाली का निर्माण मानक विहीन होने के कारण नाली के ऊपर डाले जा रहे ढक्कन काफी कमजोर है। इसमें इस्तेमाल किया गय...