कुशीनगर, नवम्बर 2 -- हाटा/ढाढा। हाटा नगर स्थित क्षेत्रीय विपणन कार्यालय पर बने धान क्रय केंद्र पर शनिवार से धान खरीद शुरू हो गई है। हालांकि, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी फरहत अफरोज ने बताया कि अभी तक कोई भी किसान क्रय केंद्र पर धान लेकर नहीं पहुंचा है। सिर्फ क्षेत्र के मुजहना रहीम के किसान राम चरन सिंह, विशुनपुरा के बलवंत सिंह, रामपुर बुजुर्ग के कैलाश सहित छह किसानों ने केंद्र पर आकर पूछताछ किए और एक हफ्ते में धान तौल कराएंगे। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी फरहत अफरोज ने बताया कि धान खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। क्रय केंद्र पर धान के लिए बोरी सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण किसान अभी तक धान लाने में असमर्थ हैं। उम्मीद है कि मौसम में सुधार होते ही किसानों द्वारा धान लाना शुरू कर दिया जाएगा। खड्डा में...