कुशीनगर, दिसम्बर 25 -- पडरौना, निज संवाददाता। हाटा नगरपालिका क्षेत्र में कराए गए तथा वर्तमान समय में कराए जा रहे कार्यों की जांच के लिए डीएम ने चार सदस्यीय टीम गठित की है। डीएम ने एक व्यक्ति की तरफ से की गई 11 बिंदुओं पर शिकायत के बाद यह निर्णय लिया है। हाटा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-23 निवासी उमेश कुमार सिंह ने बीते 3 दिसंबर को डीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। शिकायतकर्ता ने हाटा नगरपालिका क्षेत्र में कराए गए कार्यों के संबंध में कुल 11 बिंदुओं पर अनियमितता का उल्लेख किया था। इस शिकायत के परीक्षण एवं तथ्यों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने चार सदस्यीय एक जांच समिति का गठन किया है। गठित समिति में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत व...