कुशीनगर, सितम्बर 18 -- कुशीनगर। हाटा तहसील क्षेत्र में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लगभग 77 हजार राशन कार्ड धारकों को सितम्बर माह में मुफ्त राशन नहीं मिलेगा। खाद्य एवं रसद विभाग ने इन सभी लाभार्थियों का राशन ऑनलाइन सस्पेंड कर दिये है, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और अब उपभोक्ता आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगाना शुरू कर दिए हैं। हाटा तहसील क्षेत्र के तीन विकास खंड में ई-केवाईसी नहीं कराने वालों की संख्या अलग-अलग है। हाटा विकास खंड में 26 हजार, मोतीचक में 24 हजार व सुकरौली में 27 हजार लाभार्थी शामिल हैं। विभाग ने कई बार ई-केवाईसी कराने की सीमा बढाई, गांव स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया, लेकिन फिर भी लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया। खाद्य विभाग के अनुसार कुछ लाभार्थियों की मृत्यु हो चुकी है, कुछ लोगों की शादी हो चुकी है, कई परिवार ब...