कुशीनगर, सितम्बर 23 -- कुशीनगर। विद्युत वितरण खंड हाटा के अंतर्गत सुकरौली, हाटा, मोतीचक, रामकोला व कप्तानगंज क्षेत्र के कुल 46 परिषदीय विद्यालयों के ऊपर या निकट से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइनों को हटाया जाएगा। वहां पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में इसके लिए बजट भेज दिया गया है। विभाग के अफसरों के मुताबिक समय-समय पर जनप्रतिनिधियों व बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि प्राथमिक विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से मासूमों के ऊपर खतरा बना रहता है। शासन स्तर से बच्चों के सर्वांगीण विकास और सुविधाओं के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। बावजूद इसके हाटा विद्युत वितरण खंड के विकास खंड सुकरौली और हाटा में 14-14 प्राथमिक विद्यालय, मोतीचक में छह, रामकोला ...