कुशीनगर, जनवरी 5 -- कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र में पिछले दो माह में हुईं चार चोरियों में अब तक किसी का खुलासा नहीं होने से पुलिस की सक्रियता की पोल खुल गई है। पुलिस की कार्रवाई सिर्फ घटना स्थल का निरीक्षण और केस दर्ज करने तक ही सिमट कर रह गई है। हाटा क्षेत्र में पिछले 09 नवंबर से 01 जनवरी 2026 के अंदर करीब दो मांह में दो नकबजनी सहित चार चोरियां हुई हैं, लेकिन उसमें से किसी का अब तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। पिछले 9/10 नवंबर की रात कोतवाली क्षेत्र के‌ गांव मुहम्दा जमीन सिकटिया में नकब काट कर दस हजार रुपए नगदी सहित आठ लाख रुपए का सामान रामाश्रय तिवारी के घर से चोरी हुई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अब तक जांच कर रही है। पिछले 09 दिसंबर को दिन में हाटा नगर के वार्ड नंबर 25 निवासिनी विमला देवी पत्नी आबिद ने नये मकान में ताला जड़ कर कुछ दूर ...