भभुआ, मार्च 22 -- नगर पंचायत गठन के बाद जलनिकासी के लिए नहीं किया जा सका प्रबंध, बरसात के दिनों में घर से बाजार जाने में होती है परेशानी ढाई दशक पहले विधायक मद से कराया गया था नाली का निर्माण सूखे के इस मौसम में भी कीचड़ व जलजमाव का दिख रहा नजारा (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। हाटा नगर पंचायत के वार्ड तीन की गली में जलनिकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं किया गया है। यही कारण है कि घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलियों में बह रहा है। इस सूखे के मौसम में भी गली में गंदा पानी जमा है और कीचड़ से सनी हुई है। इस चौड़ी गली का अधिकांश हिस्सा बदहाल हो गया है। इसी गली के एक छोर पर ग्रामीणों ने पगडंडी की तरह रास्ता तैयार किया है, जिससे वह आते-जाते हैं। मुहल्ले के हीरामन सिंह के घर के पास से पासवान टोली तक जाने वाली यह गली करीब 300 मीटर लंबी है, जिसमें...