चाईबासा, जनवरी 10 -- जगन्नाथपुर।हाटगम्हरिया और आसपास के क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात हाटगम्हरिया प्रखंड के केंदपोसी गांव में एक बार फिर जंगली हाथियों का तांडव देखने को मिला। बताया गया कि लगभग 20 जंगली हाथी पांच अलग-अलग समूहों में बंटकर गांव को चारों ओर से घेरते हुए देर रात आबादी वाले इलाके में घुस आए।हाथियों के झुंड ने गांव में जमकर उत्पात मचाया, जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सबसे पहले हाथियों ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुनुमगुटू को निशाना बनाया। विद्यालय के रसोईघर और चावल भंडारण कक्ष को तोड़कर वहां रखा गया बच्चों का मध्याह्न भोजन (एमडीएम) का चावल पूरी तरह खा लिया। विद्यालय भवन को भारी क्षति पहुंची है, जिससे शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताई जा रह...