चाईबासा, सितम्बर 24 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। मंगलवार सुबह हाटगम्हरिया-जैतगढ़ मुख्य मार्ग पर कुईड़ा के पास बड़ा हादसा टल गया। डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद टैंकर से हजारों लीटर डीजल खेतों में पानी की तरह बहने लगा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली, वे बर्तन, बाल्टी, ड्रम, डेकची लेकर मौके पर पहुँच गए और डीजल भरना शुरू कर दिया। देखते ही देखते घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को डीजल उठाने से रोका। पुलिस ने ग्रामीणों को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया और पलटे हुए टैंकर को सड़क किनारे सुरक्षित करवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि टैंकर में आग ल...