मुरादाबाद, फरवरी 25 -- मंगलवार को शरीफ नगर के मोहल्ला पुराना बाजार में दो दिवसीय हाजी सखावत हुसैन मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व विधायक पुत्र एवं ग्राम प्रधान पति गयासुद्दीन नवाब के द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद कुंवरानी रुचि वीरा द्वारा फीता काटकर किया गया। टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्यों से यूपी पुलिस, दिल्ली, मेरठ, हरियाणा, चंडीगढ़, मुजफ्फरनगर, फैजाबाद, नहटौर, ढकिया की टीमों ने भाग लिया। रेफरी मोहम्मद फहीम और रिजवान तथा कॉमेंटेटर अब्दुल रऊफ रहे। टूर्नामेंट में मुख्य रूप से सहयोग गयासुद्दीन नवाब, मास्टर मोहम्मद अकरम, डॉक्टर गुलबहार , अलीमुद्दीन, महबूब आलम, अमली खा, शमशाद, हाफिज अशफाक नसीम बजाज आदि का रहा। समाचार लिखे जाने तक मेरठ और चंडीगढ़ का मैच जारी था। इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू,पूर्व जिला पंचायत स...