मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने शुक्रवार को कहा कि जदयू नेता हाजी मोहम्मद परवेज सिद्दिकी का कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के बेहतर साबित होगा। इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्दिकी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वह मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षा के चेयरमैन भी हैं। सदस्यता समारोह सदाकत आश्रम, पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बीपीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम एवं विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने हाजी मोहम्मद परवेज सिद्दिकी का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और कह...