बोकारो, जुलाई 21 -- फुसरो। बेरमो के प्रसिद्ध न्यू कश्मीर ड्रेस कलेक्शन फुसरो के प्रोपराइटर सह समाजसेवी इलियास हुसैन की अम्मी हाजी मेहरून निशा का शनिवार को इंतकाल के बाद रविवार को राजाबेड़ा कब्रिस्तान में मिट्टी मंजिल की गई। इस दौरान आवास से मेन रोड फुसरो बाजार होते हुए कब्रिस्तान तक ले जाने के दौरान विभिन्न धर्म-समुदाय तथा विभिन्न क्षेत्रों के आम व खास लोग शामिल हुए। जाने-माने फिल्म हस्तियों व राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी दूरभाष पर शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...