सहारनपुर, अगस्त 25 -- प्रसिद्ध शायर और समाजसेवी हाजी दानिश कमाल को अखिल भारतीय जमीयत-ए-कुरैश ने ज़िला उपाध्यक्ष पद से पदोन्नत कर उत्तर प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। यह निर्णय दिल्ली में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में लिया गया, जिसे सहारनपुरवासियों ने गर्व और प्रसन्नता का विषय बताया। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष हाजी यूसुफ कुरैशी और महासचिव चौधरी शादाब कुरैशी ने दानिश कमाल को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। दानिश कमाल का व्यक्तित्व साफ-सुथरा, चरित्रवान और समाजसेवा के प्रति समर्पित माना जाता है। वह एक गंभीर, बुद्धिमान और साहित्यिक दृष्टि से स्थापित शख्सियत हैं। नगर के प्रमुख कवियों में उनकी गिनती होती है। दानिश कमाल के पिता, आबरू-ए-सुखन हज़रत हमीद कुरैशी सहारनपुरी, का नाम भी कुरैश बिरादरी में अत्यंत आदर और सम्मान से लिया जात...