किशनगंज, दिसम्बर 16 -- पोठिया प्रखंड अंतर्गत किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क स्थित हाजी चौक से दलुआ हाट तक जानेवाली चार किमी लंबी पक्की सड़क पिछले सात वर्षों से जर्जर रहने के कारण क्षेत्र के तकरीबन 30 हजार की आबादी प्रभावित है। जिसके तहत कस्बाकलियागंज, फाला, मिर्जापुर पंचायतों के ग्रामीणों सहित पड़ोसी प्रखंड ठाकुरगंज के दर्जनों व्यापारी जर्जर सड़क के कारण आए दिन परेशान हैं। यह जर्जर सड़क का मरम्मती 2017 के दौरान कराया गया था। विडंबना ही कहा जाय की पिछले सात वर्षों से सड़क से यातायात करनेवाले लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लोक सभा चुनाव से पूर्व सड़क मरम्मती हेतु वर्तमान सांसद डॉ. मो जावेद आजाद तथा पूर्व विधायक द्वारा विधिवत सड़क निर्माण शिलान्यास भी कर लिया गया था। लेकिन 10 माह बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराए जाने ...