रांची, जुलाई 27 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड के इरबा स्थित फ्लोरेंस और जेए रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित हाजी एहसान अंसारी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में रविवार को 312 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा बीएमएलटी, डीएमएलटी, ओटी, ईसीजी, क्रिटिकल केयर आईसीयू, रेडियो इमेजिंग, एनेस्थीसिया, ड्रेसर के पाठ्यक्रम और फार्मेसी के बीफार्म और डीफार्म की पढ़ाई छात्रवृत्ति देकर कराई जाएगी। छात्रवृत्ति परीक्षा को सफल बनाने में संस्थान के सचिव जीनत कौशर, डॉ शाहीन कौशर, डॉ नाजनीन कौशर, डॉ मनोज, आशुतोष, शकील परवेज, कलाम, पवन, सादिक अंसारी, मंजर, रचना कुमारी, मजहर, प्रफुल्लित, गुलाम मुस्तफा और सत्यजीत मोहंती, मुस्कान और शबाना आदि का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...