सहारनपुर, अगस्त 14 -- पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, उसके भाई महमूद अली और चार बेटों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी पर एसीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में थाना मिर्जापुर में मुकदमा दायर किया गया है। जेल में बंद हाजी इकबाल के बेटों की जमानत हो चुकी थी, लेकिन उनके बाहर आने से पहले ही पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी जेल में दर्शायी गई है। हाजी इकबाल की पत्नी ने झूठे आरोप में मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। थाना मिर्जापुर में मिर्जापुर निवासी सुरेश ने मुकदमा दर्ज कराया है। सुरेश का कहना है कि मई 2021 में जब वह अपने खेत में खड़ी गेहूं की फसल काटने गया, तभी वहां पर पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, उसका भाई महमूद और इकबाल के बेटे वाजिद, जावेद, अफजाल और अलीशान वहां पर आए। आरोपियों ने फसल काटने से रोका ...