कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- अटसराय, हिन्दुस्तान संवाद। परास स्थित हाजी अब्दुल खालिक इंटर कॉलेज में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिभावकों से छात्राओं को लेकर वाद-संवाद करने के बाद विद्यालय का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्रों को जिला पंचायत सदस्य मुनसब अली उस्मानी द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों से उनके बच्चों द्वारा घर की जाने वाली पढ़ाई के बावत जानकारी की। इस दौरान अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर जरूरी बातें शिक्षकों से किया। इस दौरान प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन को दिशा देती है। ऐसे आयोजन बच्चों के मनोबल को और बढ़ाते हैं। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य मुनसब अली उस्मानी...