हाजीपुर, जून 11 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर चौरसिया चौक स्थित भवानी पैट्रोल पंप के पास बुधवार की देर शाम करीब 7:30 बजे औद्योगिक थाने की पुलिस ने मुख्य मार्ग से एक कटा बांया हाथ बरामद किया है। पुलिस ने कटे हाथ को बरामद कर सदर अस्पताल के मोर्चरी हाउस में 72 घंटे के लिए रखा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर भवानी पेट्रोल पंप के पास एक कटा हाथ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कटे हाथ को कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पटना जाने वाली स्लीपर बस में बैठे एक यात्री का हाथ बिजली पोल से टकराकर कट गया। स्थानीय लोगों के कहने पर औद्योगिक थाना की पुलिस बस का पता लगाने के लिए पटना ...