हरदोई, अप्रैल 30 -- हरदोई। संडीला तहसील की हाजीपुर ग्राम पंचायत का नाम सियारामपुर किए जाने के लिए जिला पंचायत ने अनुमोदन कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। आहूत बैठक में एक राष्ट्र-एक चुनाव के प्रस्ताव को भी पारित किया गया। जनसुनवाई, विभागवार विकास कार्यों, सदन के समक्ष दर्ज की गई शिकायतों एवं दैवीय आपदा प्रबंधन पर चर्चा कर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने बताया भरावन विकास खंड की हाजीपुर ग्राम पंचायत प्रधान गुज्जोदेवी द्वारा मुख्यमंत्री एवं मंडलायुक्त को गांव में एक भी व्यक्ति अल्पसंख्यक वर्ग का न होने के कारण गांव का नाम बदल कर सियारामपुर किए जाने का प्रस्ताव जिला पंचायत सदन के...