मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बीते तीन अक्टूबर को हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 से चोरी हुए छह माह के बच्चे को मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया। समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो से उसे बरामद किया गया। मामले में रेल पुलिस ने एक नर्स सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में बच्चे को गैर कानूनी तरीके से साढ़े तीन लाख में खरीदने वाले चकसाहो के दंपती अनिल कुमार साह और गुड़िया देवी भी शामिल हैं। अनिल और गुड़िया चकसाहो में किराना दुकान चलते हैं। रेल एसपी बीना कुमारी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अनिल व गुड़िया के शादी को 25 साल से अधिक समय हो गया था। वे नि:संतान थे। बताया कि बच्चा चोरी करने वाले अर्जुन राय और किरण के निशानदेही पर पु...