बेगुसराय, फरवरी 3 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी व गढ़हरा थाना पुलिस के द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी में गढ़हरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर पोखर निवासी गोपाल कुमार देसी कट्टा तथा पांच कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से 34 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ। बाद में कुख्यात के घर से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक कारतूस तथा 24 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के जरिये जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ-टू भास्कर रंजन ने बताया कि 2 फरवरी को गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि गढ़हरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर पोखर निवासी निरंजन चौधरी का पुत्र गोपाल कुमार अपनी चाय दुकान में हथियार लेकर किसी बदमाश को हथियार देने की नीयत से बैठा है। गढ़हरा थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारी को मामले की सू...