हाजीपुर, जुलाई 30 -- हाजीपुर। बुधवार को 33 केवी के फीडर के मेटेनेंस कार्य के लिए सुबह और शाम में एक-एक घंटे बिजली गुल रहेगी। पॉवर ग्रीड के अभियंता धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के लिए शहर के पासवान चौक फीडर, सराय, राजापाकर, बिदुपुर के पकौली में फीडर मेंटेनेंस कार्य होना है। जिसके कारण सुबह 07 बजे से 08 बजे तक और दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक बिजली कटी रहेगी। इस अवधि में फीडर का मेंटेनेंस कार्य कराया जाएगा। 31 जुलाई तक मेंटेनेंस कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...