हाजीपुर, अगस्त 3 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बदलने की तैयारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 30 बेड का होगा। प्रखंड परिसर में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बन जाने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अपने घर के समीप चिकित्सीय सुविधा का लाभ मिलेगा। प्रखंड मुख्यालय के बगल में रेलवे स्टेशन, रमाशीष चौक पर बस पड़ाव रहने के कारण आसपास के प्रखंड के मरीजों को भी चिकित्सीय परामर्श के लिए सदर अस्पताल में जाने से निजात मिलेगी। सदर प्रखंड परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराने का उद्देश्य सदर अस्पताल पर मरीजों के बढ़ते लोड को कम करना है। इसके अलावा जिले में 91 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के खोलने की योजना है. जिसमें 52 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के लिए स्थान का...