हाजीपुर, अगस्त 7 -- हाजीपुर। सं.सू. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से हाजीपुर शहरी क्षेत्र के दक्षिणी ओर के निचले इलाके में नदी का पानी घुस गया। अचानक पानी घुसने से खेतखलिहान में लगी फसल डूब गई। पानी आने के बाद पशुपालक ज्यादा परेशान दिखे। वे पशु को लेकर ऊंचे स्थान पर चले गए। अमरूद के बगान में पानी जमा है। बगान मालिक ओंकार नाथ सिंह, कृपाल राय, राम सागर सिंह, रामजी राय और राजीव कुमार सिंह उर्फ गोल्टो ने बताया कि पानी घुसने से केले और अमरुद के फसल को नुकसान होगा। किसानों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ेगी। किसान बताते हैं पानी जमा होने से केले के पौधे गलकर गिर जाएंगे। वहीं अमरुद के फल भी नष्ट हो जाएंगे। कोनहाराघाट, हरिवंशपुर, मालीपुर, रामचौरा आदि क्षेत्र के निचले इलाके में पानी बढ़ने की गति देख यहां के स्थानीय मोहल्लेवासियों में बाढ़ का...