हाजीपुर, जून 22 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग काजीपुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे हाइवा ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल व्यक्ति की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय निवासी सुरेश शाह के पुत्र राज किशोर शाह, मनोज कुमार एवं नीतीश कुमार बताया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को तीनों व्यक्ति अपने घर गदाई सराय से मेला में अपनी दुकान खोलने के उद्देश्य जगह को देखने के लिए निकले थे। जगह देखकर तीनों व्यक्ति अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान शाहबाजपुर गांव के पास हाइवा न...