साहिबगंज, जून 12 -- मंडरो। सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू के नेतृत्व में हाजीपुर राज गांव में बुधवार को अतिक्रमण मुक्त करवाया ।अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक दुकान को सीओ व मुफस्सिल थाना पुलिस ने हटा दिया। क्षेत्रों में सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को सदर सीओ के नेतृत्व में हटाया गया। सदर सीओ ने बताया कि सड़क किनारे दुकानदारों ने सामान रखकर अतिक्रमण कर दिया था। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अतिक्रमण हटाने से अब लोगों को आवाजाही में सहूलियत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...