बरेली, जुलाई 1 -- आंवला, संवाददाता। गांव हाजीपुर में जानवरों को चारा डालने गई एक महिला को सियार ने हमला कर घायल कर दिया। गांव की धनदेई पत्नी सुरेंद्र पाल घेर में सुबह साढ़े नौ बजे जानवरों को चारा डालने जा रही थी। अचानक सियार ने हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाया, ग्रामीण बचाने दौड़े, जिस पर सियार भाग गया। परिजन धनदेई को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। डॉक्टर ने रैबीज का वैक्सीन लगाया तथा प्राथमिक चिकित्सा की है। धनदेई ने बताया कि उनके गांव के गुड्डू, रविंद्र समेत कई लोगों को सियार हमला कर घायल कर चुका है। ग्रामीणों में खेत पर आते-जाते रास्ते में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...