हाजीपुर, नवम्बर 4 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाने के पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के सहयोग से सैफपुर गांव निवासी सोनू कुमार के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है। पुलिस ने मौके से तीन देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, एक खोखा, एक ड्रिल मशीन, एक ग्रैन्डर मशीन 09 पीस ग्रैन्डर मशीन का ब्लेड 18 पीस ड्रिल बिट एवं अवैध आग्नेयास्त्र बनाने में प्रयुक्त अन्य सामाग्री के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधी स्थानीय थाना क्षेत्र के सैफपुर गांव निवासी स्व. शिवलाल शर्मा के पुत्र सोनू कुमार एवं हीरा शर्मा के पुत्र शिवचन्द्र कुमार बताए गए हैं। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि बाढ़ के बाद करीब तीन चार महीने से हथियार बनाने का काम कर रहे हैं। हथियार तैयार कर पटना में बेचा करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो...