हाजीपुर, जुलाई 19 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के दिग्घी ओवरब्रिज के पूर्वी लेन पर शुक्रवार की शाम 3:30 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रुकवाई और हथियार के बल पर फ्लिपकार्ट से रुपए कलेक्शन कर लौट रहे फिनो बैंक के कलेक्शन एजेंट से करीब आठ लाख रुपए लूट लिए और आसानी से हथियार लहराते हुए हाजीपुर शहर की ओर भाग निकले। लूट की घटना के बाद कलेक्शन एजेंट ने हो-हल्ला किया। आवाज सुनकर घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस एवं सदर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुट गई है। लूट के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट से रुपए कलेक्शन करने के लिए गया फिनो बैंक का कलेक्शन एजेंट राजीव कुमार ...