हाजीपुर, जून 13 -- बिहार के हाजीपुर में सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पूर्व में वैशाली पुलिस, एसटीएफ और अपराधियों के बीच गुरुवार देर रात एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अपराधी का नाम राजीव कुमार उर्फ राजीव माली है। वह कई आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था। उसे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने एक अन्य अपराधी प्रमोद कुमार को भी गिरफ्तार किया है। प्रमोद कुमार पटना जिले के दानापुर का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 3:00 बजे एसटीएफ एवं वैशाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आर्म्स एक्ट, रंगदारी एवं गोलीबारी के मामले में वांछित अपराधी राजीव माली अपने साथियों के साथ दिग्घी...