हाजीपुर, फरवरी 12 -- बिहार के हाजीपुर में जिला परिवहन विभाग की टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने एक महिला पदाधिकारी से मारपीट और अभद्रता की। साथ ही एक अन्य सहयोगी पदाधिकारी पर भी हमला कर दिया। इस हमले में परिवहन विभाग की दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। यह घटना हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली पेट्रोलपंप के निकट बुधवार को हुई। इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की टीम हाजीपुर में गाड़ियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बालू से लदे ओवरलोड गाड़ी का चालान काटने को लेकर हंगामा हो गया। असामाजिक तत्वों ने जिला परिवहन विभाग के कर्मियों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 20 से ज्यादा थी। सभी कार और बाइक पर सवार होकर आए थे। उनके हाथों में लाठी...