हाजीपुर, नवम्बर 20 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर-सोनपुर रेल खंड पर गुरुवार को एक पैसेंजर ट्रेन से दानापुर जा रहे रेल यात्री की मौत ट्रेन से गिरकर हो गई। प्रत्यदर्शी रेलयात्री व मृतक के चचेरे भाई ने सदर अस्पताल में बताया कि मोबाइल छीनने के दौरान झपटामार गिरोह के सदस्यों ने यात्री का हाथ पकड़ कर नीचे खींच लिया। जिससे ट्रेन से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक राहुल प्रसाद कुशवाहा नेपाल देश के परसा जिला उदयपुर धूमरी थाना उदयपुर गांव निवास सिंह राजकिशोर प्रसाद कुशवाहा के 26 वर्षीय पुत्र था। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां कागजी कार्रवाई के बाद मृतक रेल यात्री के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मृतक ...