मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से तीन अक्टूबर की रात चोरी हुए छह माह के बच्चे को मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने आखिरकार दो महीने बाद समस्तीपुर के चकसाहो इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नर्स सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड डॉ. अविनाश कुमार और उसका एक साथी अभी भी फरार है। चोरी का शिकार हुए एक मजदूर दंपती ने 6 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर अर्जुन कुमार को चिह्नित कर लिया। बच्चे की जान को खतरा होने के शक में पुलिस ने दो महीने तक चुपचाप काम किया। 15 नवंबर को जांच की जिम्मेदारी रेल जिला अपराध इकाई (डीआईयू) को सौंपी गई। मोबाइल टावर डंप कर और फोटो का मिलान कर पुलिस ने मुख्य चोर अर्जुन राय और उसकी सहय...