मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर जंक्शन पर सोमवार से फुट ओवरब्रिज के गर्डर की लांचिंग की जाएगी। इसको लेकर पूमरे ने दो दिनों के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की अनुमति दी है। यह ब्लॉक तीन-तीन घंटे का होगा। सोमवार को दोपहर एक बजे से शाम चार बजे और बुधवार को दोपहर साढ़े 12 से साढ़े तीन बजे तक ब्लॉक रहेगा। इसको लेकर मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली 15 ट्रेनों की परिचालन व्यवस्था बदली गई है। इसके तहत सोमवार को तीन ट्रेनों को री-शेड्यूल किया है। वहीं, बुधवार को छह ट्रेनों को री-शेड्यूल और छह ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया है। पूमरे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, सोमवार को 13211 जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी जोबगनी से 2.20 घंटे की देरी से खुलेगी। वहीं, देवरिया-सोनपुर पैसेंजर देवरिया से 2.20 घंटे और 63305 कटिहार-सोनपु...