मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। खासकर सावन मास की चारों सोमवारी को लेकर तीन दिन शहर से लेकर हाइवे तक यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं। सावन माह में हर शनिवार की दोपहर दो बजे से सोमवार की दोपहर दो बजे तक मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन पर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से पटना जाने वाले सभी वाहनों को भगवानपुर चौक से सरैया, लालगंज होते हुए हाजीपुर की ओर भेजा जाएगा। पटना-हाजीपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन इसी रास्ते से मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। दरअसल, पहलेजा घाट से जल लेकर हाजीपुर, सराय होते हुए कांवरिया बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने मुजफ्फरपुर पैदल आते हैं। कांवरियों की सुरक्षा व सुविधा को देखते ह...