मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 77 का निर्माण कार्य पूरा होने की अंतिम बाधा भी अब दूर हो चुकी है। कपरपूरा रेलवे स्टेशन के पास बनने वाले रेल ओवरब्रिज पर सड़क निर्माण करने के लिए शटरिंग का काम गुरुवार देर रात शुरू हुआ। इसके पहले बुधवार की शाम शेष बचे दो गर्डर को भी आरओबी के पायों के बीच सुरक्षित तरीके से चढ़ाया गया। देर रात और गुरुवार की दोपहर तक उसके अलाइनमेंट का काम पूरा करते हुए कनेक्ट किया गया। निर्माण कार्य में लगी पटना हाईवे प्रोजेक्ट्स कंपनी के मुख्य परियोजना प्रबंधक दीपक तिवारी ने बताया कि गर्डर चढ़ाने का पूरा हो चुका है। इसके बाद शटरिंग करने के लिए रेलवे से रात में 12 बजे से तड़के तीन बजे तक के लिए ब्लॉक मिला था। इसी क्रम में सभी सुरक्षा उपायों का उपयोग करते हुए शटरिंग का काम प...