मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाइपास के चारों लेन पर अब एक साथ यातायात चालू किया जाएगा। मुख्यालय ने तकनीकी कारणों से मधौल से पहाड़पुर तक बने इस बाइपास को एक ही साथ खोलने का निर्देश दिया है। इसलिए स्वतंत्रता दिवस पर कम से कम दो लेन से यातायात चालू करने की योजना को स्थगित करना पड़ा है। एनएचएआई के पटना प्रमंडल के प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि दो लेन से यातायात चालू करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लेकिन मुख्यालय ने कई तरह की तकनीकी बाध्यता का हवाला देते हुए सभी लेन को एक साथ खोलने का निर्देश दिया है। अब पश्चिम साइड के दो लेन के निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने की तैयारी तेज कर दी गई है। महज पुल के गर्डर वाले हिस्से का कालीकरण (मास्टिक टर्फ) का काम बचा है। दो-तीन दिन बारिश नहीं हुई तो इसे पूरा ...