मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नवनिर्मित बाइपास का साइड फ्लैंक सोमवार को फिर धंस गया। इस बार गोबरसही डुमरी ओवरब्रिज के पास करीब बीस मीटर की दूरी में साइड फ्लैंक धंसा है, जिसे देर शाम तक एनएचएआई अधिकारियों ने दुरुस्त नहीं कराया था। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले दो महीनों में अलग-अलग जगहों पर छठी बार साइड फ्लैंक धंसने की घटना हुई है। बार-बार हो रही इस तरह की घटना से निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में हैं। उनका कहना था कि मिट्टी भराई के समय सही तरह से कंप्रेशन नहीं किए जाने के कारण मिट्टी सही तरीके से नहीं बैठ पायी है। इसको लेकर निर्माण के समय भी कंपनी के अधिकारियों को आगाह किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही कारण है कि हल्की बारिश में मिट्टी धंसने से कभी क्रैश बैरियर तो कभी सा...