जहानाबाद, सितम्बर 23 -- काको ,निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में काको थाने की पुलिस ने मंगलवार को हाजीपुर महादलित टोला में छापेमारी कर आठ लीटर देसी शराब बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देख शराब तस्कर भाग खड़ा हुआ। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हाजीपुर महादलित टोला में शराब बनाया एवं बेचा जाता है। सूचना के बाद एक टीम गठन कर की गई। छापेमारी में आठ लीटर शराब बरामद किया गया हालांकि शराब तस्कर भाग निकला। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर की पहचान कर ली गई है और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जल्द ही शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...