हाजीपुर, सितम्बर 21 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र। बिदुपुर प्रखंड के अमेर और नावानगर पंचायत के लगभग आधे दर्जन गांव में लगातार बारिश के जलजमाव से आजिज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और शनिवार को सैकड़ों की तादात में लोग सड़क पर उतर आए और हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को मायाराम हाट के निकट बांस बल्ले लगा कर जाम कर दिया। जाम को लेकर यातायात पूरी तरह बाधित हो गयी। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें खड़ी रही। बिदुपुर सीओ और थानाध्यक्ष के पहल पर करीब दो घंटे बाद जाम हटाया गया। तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ। मालूम हो कि प्रखंड के अमेंर, सीमानापर, नावानगर, विह्वारपुर, श्यामपुर, मायाराम पेठिया, बिशनपुर राजखंड आदि गांव में जलजमाव से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। बहुत सारे घरों के भीतर भी पानी चला गया है। घर छोड़कर अधिकांश लोग सूखे स्थान पर ठहरने को बाध्य हो ...