मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मड़वन, एक संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास पर मंगलवार दोपहर करजा थाना क्षेत्र के रेपुरा के समीप एक निजी स्कूल की मैजिक गाड़ी ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक दूर जा गिरा और जख्मी हो गया। वहीं, टकराने के बाद स्कूटी मैजिक में फंस गई और चालक उसे करीब एक किमी तक घसीटते हुए चिकनौटा तक ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी पर कांटी थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी विपिन चौधरी का पुत्र सत्यम कुमार उर्फ चंपक जो फौजी है, सवार था। दुकान से चावल लेकर अपने घर जा रहा था। टक्कर के बाद स्कूटी मैजिक के अगले हिस्से में फंस गई और चालक लगातार गाड़ी दौड़ाता रहा। इस दौरान सड़क पर चिंगारी उठने के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के शोर-शराबे और हो-हल्ला के बाद चालक ने गाड़ी रोकी और मौके से फरार हो गया। घटन...