मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर बाईपास पर पताही हवाई अड्डा के पास फ्लाईओवर पर शनिवार देर रात 11 बजे एक कार धू-धू कर जल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर करजा थाने की पुलिस भी पहुंची। करजा थाने के एसआई केके मिश्रा ने बताया कि फ्लाईओवर पर कार से जुड़ा कोई व्यक्ति नहीं मिला। कार में सवार लोग कहां गए। यह हादसा है या बात कुछ और है। इन सवालों पर सस्पेंस बरकरार है। कार या उसमें सवार लोगों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस तफ्तीश कर रही है। कार के पास से माचिस मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में आग लगने के बाद स्थानीय निवासियों को पता चला। जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक पूरे कार में आग फैल चुकी थी। घटना के समय फ्लाईओवर पर कोई नहीं था। बहरहाल ग्रामीणों के बीच ...