मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर बाइपास के चालू होने की तारीख तय नहीं हो पा रही है। मधौल से पहाड़पुर के बीच बने 17 किमी लंबे हाजीपुर बाइपास का निर्माण पूरा हो गया है। इसे चालू करने को लेकर एनएचएआई अधिकारी गत जून महीने से तारीख तय करने में लगे हैं। इस क्रम में उन्होंने इसे हर हाल में 15 अगस्त तक चालू करने का दावा किया था। लेकिन, करीब एक महीने होने को आ रहा है, लेकिन अब तक तारीख तय नहीं की जा सकी है। इसको लेकर एनएचएआई के अधिकारियों के बीच अब भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। एनएचएआई के पटना प्रमंडल के प्रबंधक कुमार राकेश मोहन ने बताया कि औपचारिक तौर पर उद्धाटन को लेकर तारीख की घोषणा नहीं की जानी है। इस परियोजना का औपचारिक उद्धाटन पूर्व में ही किया जा चुका है। अब एक साधारण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए इसे आम लोगों क...