मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास को यातायात के लिए खोल तो दिया गया, लेकिन रविवार को दूसरे दिन भी यातायात प्रबंध नदारद दिखा। जिला प्रशासन के सुरक्षा-प्रबंध के दावे हवा-हवाई साबित हुए। दोनों छोर पर वाहनों को डाइवर्ट करने के लिए यातायात पुलिस कर्मी कहीं नहीं दिखे। इसका लाभ उठाते हुए वाहन चालक बेतरतीब तरीके से वाहनों को दौड़ाते रहे। इससे चांदनी चौक से रामदयालु तक जाम की स्थिति बनती ही रही। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने रविवार को भी इस बाइपास का निरीक्षण किया। उन्होंने बाइपास को बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों के साथ जगह-जगह घूम कर सड़क सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही पहाड़पुर छोर पर बाइपास को एनएच-27 से जोड़ने के बनाए जा रहे जंक्शन प्वाइंट के शेष बचे निर्माण कार्य को...