मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन पर मधौल से खबड़ा तक करीब सात किलोमीटर में मंगलवार की सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तीन घंटे तक भीषण जाम लगा। रामदयालुनगर गुमटी के पास से शुरू जाम देखते-देखते मधौल से खबड़ा तक पहुंच गया। जाम के बीच ही कई बार गुमटी बंद हुई, इससे शहर की ओर भी आरडीएस कॉलेज तक गाड़ियों की कतार खड़ी हो गई। जाम में ट्रक व बसों के बीच में फंसे बाइक सवार और छोटी गाड़ियों के चालक आगे निकलने के जुगत में लगे रहे। जाम में फंसे लोग सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर पुलिस से मदद मांगते रहे। दोहर करीब एक बजे सदर थाने की गश्ती पुलिस सक्रिय हुई। सबसे पहले एनएच-27 के रामदयालुनगर मुहाने पर फंसी गाड़ियों को सीधा कराया। इसके बाद एक तरफा रास्ता रोककर गाड़ियों को निकाला गया, तब जाम में फंसी गाड़ियां रें...